Akal Wood Fossil Park Jaisalmer || आकल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर

भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले में जीवाश्म पार्क स्थित है जिसको आकल वुड फॉसिल पार्क (Akal Wood Fossil Park vlog) के नाम से जाना जाता है इस पार्क में आपको 180 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म देखने को मिलेंगे आकल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर जिले से बाड़मेर नेशनल हाईवे पर स्थित है यह जैसलमेर से मात्र 16 से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह पार्क आकल गांव में स्थित है इस कारण इसका नाम आकल वुड फॉसिल पार्क रखा गया






















Akal Wood Fossil Park Jaisalmer || आकल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर
Akal Wood Fossil Park Jaisalmer 

आकल वुड फॉसिल पार्क 21 हेक्टेयर में फैला हुआ है जब जैसलमेर से बाड़मेर की यात्रा करते हैं तब 16 से 17 किलोमीटर दूर आकल नामक गांव में स्थित है नेशनल हाईवे से 1 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर के पथरीले भूभाग में आकल वुड फॉसिल पार्क फैला हुआ है यह पार्क अपने जीवाश्म के लिए प्रसिद्ध है इस पार्क में लगभग 180 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म देखने को मिलेंगे जिसमें लकड़ी के लट्ठे जो आज पत्थर रूपी आपको देखने को मिल सकते हैं 

🌟 CLICK HERE :- इसके बारे में पढ़ें : Ghar | घर

इस पार्क में प्रारंभिक जुरासिक काल के अवशेष देखने को मिलेंगे इन अवशेषों को सुरक्षित करने के लिए तथा भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार ने इसके लिए विभिन्न कार्य किए सर्वप्रथम जब स्पार्क की भू वैज्ञानिकों ने खोज की तब इसको केंद्र सरकार ने सुरक्षित करने का जिम्मा उठाया भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने 1972 में राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक घोषित कर दिया और 1985 तक जीवाश्म पार्क की जिम्मेदारी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के पास ही रही वर्ष 1985 के बाद आकल वुड फॉसिल पार्क (Akal Wood Fossil Park) की जिम्मेदारी राज्य सरकारी आने के राजस्थान सरकार के पास आ गए राजस्थान सरकार ने वन विभाग के अंतर्गत अकल वुड फॉसिल पार्क की जिम्मेदारी तथा संरक्षण का कार्य किया वन विभाग ने इस पार्क में जुरासिक काल के अवशेषों को संरक्षित करने के लिए विभिन्न कदम उठाएं वर्तमान में आकल वुड फॉसिल पार्क का रखरखाव डेजर्ट नेशनल पार्क के अंतर्गत किया जाता है


आकल वुड फॉसिल पार्क के पुराने जीवाश्म :-

आकल वुड फॉसिल पार्क में 180 मिलीयन वर्ष पुराने जीवाश्म वैज्ञानिकों को मिले हैं जो डेजर्ट नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा लोहे के पिंजरे के अंदर सुरक्षित रखे गए हैं ताकि लोग इसको देख सके और किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचा सके लोहे के पिंजरे को ऊपर टीन शेड से कवर किया गया है ताकि बरसात और धूप से भी सुरक्षित रह सके जैसा कि आपको पहले बता दिया है कि यह जीवाश्म जुरासिक काल के हैं जीवाश्म में आपको पेट्रीफाइड पेड़ों के तने देखने को मिलेंगे जो लोहे के पिंजरे के अंदर रखे हुए हैं इसके साथ साथ अकल वुड फॉसिल पार्क में विभिन्न प्रजाति जैसे टैरोफिल्म , पीटीलोफिल्म तथा इकवीसेटाइटस प्रजाति के अवशेष देखने को मिल सकते हैं आकल वुड फॉसिल पार्क (Akal Wood Fossil Park) का भूभाग पथरीला मरुस्थल है पार्क के आसपास बहुत सारे पवन चक्की देखने को मिलते हैं जो बिजली का उत्पादन करते हैं

🌟 CLICK HERE :- इसके बारे में पढ़ें : राजस्थान दिवस 30 मार्च

Akal Wood Fossil Park Jaisalmer || आकल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर
प्राचीन स्तंभ

भूगर्भ शास्त्र की जानकारी के अंतर्गत आकल वुड फॉसिल पार्क का अध्ययन :-


जब कहीं पर भी किसी भी ऐतिहासिक तथा पुरानी वस्तुएं या स्थान खोजे जाते हैं तब विभिन्न शास्त्र इसका अध्ययन करते हैं जब आकल वुड फॉसिल पार्क के अवशेष प्राप्त हुए तब इसका अध्ययन भूगर्भ शास्त्र के द्वारा किया गया और भूगर्भ शास्त्र की जानकारी के अनुसार आकल वुड फॉसिल पार्क मैं जो पथरीली लकड़ी है वहां 180 मिलियन वर्ष पुराने उष्णकटिबंधीय गर्म और आद्र जलवायु के संकेत देती है इसके साथ साथ गैस्ट्रोपॉड सेल के जीवाश्म से पता चलता है कि यह क्षेत्र किसी समय समुंदर से लबालब भरा पड़ा था लकड़ी के जीवाश्म से हमें यह जानकारी मिलती है कि यह क्षेत्र चार बार समुंदर के नीचे रहा है माना जाता है कि पेड़ों के तनों के दबने तथा पत्थर आई हो जाने के बाद भूगर्भिक गतिविधियां हुई जिससे उथल-पुथल तथा बेसिन में बदलाव के कारण जिससे जीवाश्म सतह पर आ गए इसकी सतह के नीचे और भी जीवाश्म प्राप्त हो सकते हैं जीवा शाम को गैर फूल वाले पेड़ जैसे चीड़ रेडवुड माना जाता है क्योंकि जब जीवाश्म हुआ तब भूवैज्ञानिक समय के दौरान गैर फूल वाले पौधे ही मौजूद थे साथ में हमें यह भी पता चलता है कि लकड़ी के जीवशम की मौजूदगी चट्टानों को महाद्वीपीय माना गया है आकल वुड फॉसिल पार्क (Akal Wood Fossil Park) में फलों के भी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं

आकल वुड फॉसिल पार्क जाने का सही समय और टिकट :-


आकल वुड फॉसिल पार्क (Akal Wood Fossil Park) घूमने के लिए तथा ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए पूरे सप्ताह में सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे के बीच देख सकते हैं आकल वुड फॉसिल पार्क हम किसी भी मौसम में देख सकते हैं परंतु ग्रीष्म ऋतु में यहां का तापमान बहुत ही ज्यादा गर्म रहता है पार्क में प्रवेश करने के लिए नाम मात्र का शुल्क देना पड़ता है पार्क के अंदर आप अपने निजी वाहन बाइक या कार द्वारा भी भ्रमण कर सकते हैं क्योंकि पार्क लगभग 21 हेक्टर में फैला हुआ है पार्क के अंदर हिरण इमो तथा अन्य पक्षी वह मरुस्थल के खतरनाक जीव जंतु देखने को मिल सकते हैं पार्क में भ्रमण करते समय हमें पार्क के नियमों का पालन करना चाहिए अपने साथ लाए हुए पॉलिथीन वाटर बोतल तथा अन्य सामग्री को खाकर नहीं फेंकना चाहिए पार्क के आसपास का बेल्ट जैसलमेर का जीवाश्म बेल्ट कहलाता है जहां पर विभिन्न काल के अवशेष मिले हैं राजस्थान सरकार द्वारा आकल वुड फॉसिल पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर तथा सेनानियों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए बजट तथा कार्यक्रम चलाया जाता है




Previous
Next Post »

Please do not enter any spam links in comment box... 🙏 ConversionConversion EmoticonEmoticon