Happy 30th March Rajasthan Day|30 मार्च राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy 30th March Rajasthan Day|30 मार्च राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


मार्च का महीना राजस्थान राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है क्योंकि इस महीने में राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है इसलिए आपको 30 मार्च राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है जो 1 नवंबर 2000 को बना था क्योंकि इस दिन मध्य प्रदेश राज्य से एक नए राज्यों का गठन किया गया जिसका नाम छत्तीसगढ़ था इस कारण अब राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है 

Happy 30th March Rajasthan Day|30 मार्च राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
30 मार्च राजस्थान दिवस

भारत की आजादी से पूर्व राजस्थान को राजपूताना कहते थे क्योंकि यहां पर विभिन्न रियासतें थी जिन पर राजाओं द्वारा शासन चलाया जाता था राजस्थान में 19 रियासतें थी और तीन ठिकाने थे और ज्यादातर रियासतों में राजपूत राजाओं के अधीन थी जिसके कारण इस प्रदेश को राजपूताना भी कहते थे राजस्थान राजाओं की भूमि है जिस पर एक से बढ़कर एक वीर योद्धा पैदा हुए थे जिन्होंने हिंदू संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था


30 मार्च को ही क्यों राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती है :-

आजादी से पूर्व राजस्थान मे राजाओं का शासन था और जब अंग्रेज भारत छोड़कर जाने लगे तब इस प्रदेश की विभिन्न रियासतों को एकीकृत करने का प्रयास किया गया और यह प्रयास रियासत विभाग द्वारा किया गया था रियासत विभाग के अध्यक्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल थे राजपूताना मे एकीकरण की शुरुआत 18 मार्च 1948 को अलवर , भरतपुर , करौली , धौलपुर इन रियासतों को जोड़कर एक प्रदेश बनाया गया और ऐसे ही सात चरण में विभिन्न रियासतों को संगठित कर राजस्थान राज्य बनाया गया विभिन्न चरणों में विभिन्न तारीखों में विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया गया फिर भी 30 मार्च को ही राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं क्यों दी जाती है इसके पीछे यह कारण है कि 30 मार्च 1949 को संयुक्त राजस्थान में सबसे बड़ी रियासत जोधपुर , बीकानेर , जयपुर और जैसलमेर रियासत को मिलाया गया और एक वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया और 30 मार्च के दिन ही पांच विभागों की स्थापना की गई थी करीब 8 वर्ष 7 महीने और 14 दिन की घोर तपस्या के बाद वर्तमान राजस्थान अस्तित्व मे आया था और 30 मार्च को ही राजस्थान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था



पर्यटन विभाग द्वारा 30 मार्च राजस्थान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन :-

हर वर्ष की 30 मार्च की तारीख को राजस्थान के राजाओ के बलिदान को याद किया जाता है उनके द्वारा दिए गए त्याग का स्मरण किया जाता है इस दिन सरकार द्वारा विभिन्न उत्सव मनाए जाते हैं 30 मार्च की तारीख के महत्व को जनता को बताया जाता है विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को राजस्थान का एकीकरण के बारे में बताया जाता है इस दिन मुख्यमंत्री द्वारा भाषण दिया जाता है जिसमें राजाओं के त्याग बलिदान और धर्म तथा संस्कृति की रक्षा आदि के बारे में लोगों को बताया जाता है पर्यटन विभाग 30 मार्च केे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाता है और राज्य की धरोहर को सुरक्षित रखने तथा उनके रखरखाव और उनके महत्व के बारे में लोगों को बताया जिससे आकर्षित होकर विभिन्न पर्यटन देश विदेश से राजस्थान भ्रमण करने आते हैं और यहां की ऐतिहासिक इमारतों को देख कर आश्चर्यचकित रह जाते हैं पर्यटन विभाग कार्यक्रमों का आयोजन राज्य की राजधानी जयपुर शहर मे होता है इन कार्यक्रमोंं में राजस्थान की संस्कृति तथा विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है बच्चोंं के लिए खेल कार्यक्रम का आयोजन किया संभाग तथा जिला स्तर पर राजस्थान की संस्कृति झांकियां का प्रदर्शन किया जाता है राजस्थानी संगीत का आयोजन किया जाता है और भी ऐसे कई कार्यक्रम किए जातेे हैं जिनमें प्रमुुख हैं नृत्य कार्यक्रम , चित्रकला नाटक , फैशन शो , संगीत कार्यक्रम आदि है

Previous
Next Post »

Please do not enter any spam links in comment box... 🙏 ConversionConversion EmoticonEmoticon